आज से अगले 4 दिनों तक रहेगा राज पंचक साया, जानें ले शुभ कार्य करने के नियम

संपत्ति से जुड़े कार्य

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राज पंचक के दौरान संपत्ति से जुड़े कोई भी कार्य बेहद शुभ माना गया है।

राज पंचक

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राज पंचक का कोई अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है। साथ ही यह सुख प्रदान करने वाला पंचक माना जाता है।

चारपाई या पलंग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राज पंचक में चारपाई या पलंग का निर्माण नहीं करवाना चाहिए। साथ ही इस दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।

घर की छत

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पंचक में घर की छत नहीं डालनी चाहिए। ऐसा करना अशुभ होता है।

आटे के पुतले

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पंचक में मृत आत्मा को अग्नि देते समय पांच आटे के पुतले को जरूर जलाना चाहिए।

सुख-समृद्धि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राज पंचक में घर बेचने-खरीदने के अलावा प्रशासनिक और राजनीतिक कार्य करने के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है।