कहां है ओम आकार का मंदिर?कहां है ओम आकार का मंदिर? Amit Kasanaउद्घाटन होगा 10 फरवरी को राजस्थान में ओम आकार के मंदिर का उद्घाटन होने वाला है।28 साल इसे बनाने में करीब 28 साल का समय लगा है।जाडन गांव यह मंदिर पाली जिले की मारवाड़ तहसील के जाडन गांव में बनाया गया है।गुलाबी पत्थर यह मंदिर गुलाबी पत्थरों से बनाया गया है।250 एकड़ भगवान शिव का यह मंदिर तकरीबन 250 एकड़ में फैला है।हेलीपैड बनाए गए चार मंजिला इस मंदिर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं।भगवान शिव यहां भगवान शिव की 1008 प्रतिमाएं बनाई गई हैं। इसमें 108 कमरे भी हैं।