Om Puri की 10 अनदेखी तस्वीरें और अनसुने राज

Om Puri की 10 अनदेखी तस्वीरें और अनसुने राज

ओम पुरी का पूरा नाम ओम राजेश पुरी था। फौजी बनना चाहते थे। हरियाणा में जन्मे और पंजाब में पले पढ़े। पिता रेलवे और इंडियन आर्मी में कार्यरत थे।

नाना के यहां पले बढ़े

नाना के यहां पले बढ़े

4 साल की छोटी उम्र में ओम पुरी की मां का निधन हो गया था तो वह पटियाला के सन्नौर में अपने मामा तारा चंद और ईशर दास के पास रहने लगे थे।

पटियाला से गहरा लगाव

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग का कोर्स किया। 1973 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग के गुर सीखे। नसीरुद्दीन शाह ने भी उन्हें अभिनय सिखाया।

नसीरुद्दीन ने एक्टिंग सिखाई

पिता सीमेंट चोरी मामले में जेल गए तो आर्थिक स्थिति खराब हो गई। घर संभालने के लिए वे रेल की पटरियों से कोयला बीनकर लाया करते थे। चाय की दुकान पर काम किया।

झूठे बर्तन भी धोए

स्कूल से कॉलेज तक ओम पुरी छोटी-मोटी नौकरियां करते रहे। अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आक्रोश मूवी सुपरहिट हुई थी।

300 से ज्यादा फिल्में

कुकिंग करने के शौकीन थे। कबड्डी के काफी अच्छे खिलाड़ी थे। परिवार को अपने हाथों से आलू-मेथी, भिंडी, बैंगन का भरता बनाकर खिलाया करते थे।

कबड्डी प्लेयर थे

साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘गांधी’ में ओम पुरी ने बेहद अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास रचा था।

गांधी बन अवार्ड जीता

एक दिन रेस्टोरेंट में ओम और नसीर लंच कर रहे थे, तभी उनके बैचमेट जसपाल ने नसीर पर चाकू से हमला कर दिया, तब ओम ने उनकी बचाई थी।

नसीरुद्दीन की जान बचाई

पत्रकार नंदिता ने बायोग्राफी में ओम पुरी के बारे में ऐसे खुलासे किए थे, जिससे एक्टर विवादों में आ गए थे। उनकी छवि खराब होने लगी। उनकी शादी भी टूट गई थी।

एक किताब ने तोड़ी शादी