जमकर बिक रहे हैं इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला ने बेचे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर 

पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने 33,846 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है कंपनी का मार्केट शेयर 41.16% है।

TVS दूसरे नंबर पर 

दूसरे नंबर पर TVS मोटर रही है। कंपनी ने पिछले महीने (फ़रवरी) 14,537 यूनिट्स की बिक्री की थी

बजाज चेतक ने पकड़ी रफ़्तार 

तीसरे नंबर पर बजाज ऑटो रही है, कंपनी ने भारत में 11,699 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है

Ather की स्लो रफ़्तार 

9,004 यूनिट्स की बिक्री के साथ चोथे नंबर Ather रही है इस समय Ather का मार्केट शेयर 10.95% है।

Ampere टॉप में शामिल 

पांचवे नंबर पर Ampere कंपनी है जिसने पिछले साल 2484 यूनिट्स की बिक्री है, इस समय कंपनी का मार्केट शेयर 3.02% है।