हीरो नहीं विलेन बन कर इंडस्ट्री पर छाए ये सात बॉलीवुड एक्टर्स

हीरो नहीं विलेन बन कर इंडस्ट्री पर छाए ये सात बॉलीवुड एक्टर्स

फिल्म 'जॉनी गद्दार' में विलेन का किरदार निभा कर नील नितिन मुकेश ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू दिया था। इसके बाद उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल ही प्ले किए हैं।

Neil Nitin Mukesh

विद्युत जामवाल ने भी फिल्म 'फोर्स' में विलेन के किरदार से अपना बॉलीवुड डेब्यू दिया, जिसमें जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन विद्युत के किरदार को ज्यादा पसंद किया गया था।

Vidyut Jammwal

फिल्म 'मर्दानी' में विलेन के किरदार से बॉलीवुड डेब्यू देने वाले ताहिर राज भसीन को खूब पसंद किया गया था, जिसके लिए ताहिर को बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

Tahir Raj Bhasin

फिल्म 'चैंपियन' में विलेन के किरदार से राहुल देव ने अपनी शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया। वो 'देवों के देव महादेव' में निगेटिव रोल निभा चुके हैं।

Rahul Dev

कुछ सालों से कॉमेडियन किरदान निभाने वाले परेश ने अपने करियर की शुरुआत विलेन के किरदार पर की थी। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया।

Paresh Rawal

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में नेगेटिव किरदार निभा कर परमीत सेठी दर्शकों का दिल जीत लिया था, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में विलेन के किरदार निभाया।

Parmeet Sethi

'सिंघम', 'दबंग 2', 'वांटेड' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में प्रकाश राज ने नेगेटिव किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।

Prakash Raj