3 फीट का है दुनिया का सबसे छोटा घर

DeekshaPriyadarshi

इस घर का नाम Casa du Currivu है। दुनिया के इस सबसे छोटे घर को 'हाउस ऑफ स्पाइट' के नाम से भी जाना जाता है।

दुनिया का सबसे छोटा घर

सामने से यह एक सामान्य घर जैसा दिखता है, जो दीवारों, दरवाजों और खिड़कियों के साथ किसी आम घर की तरह दिखता है। यहां तक कि इस घर में बाहर की तरफ एक बालकनी भी है।

सामने से दिखता है आम घर

ये घर तबतक ही नॉर्मल दिखता है, जबतक इसे साइड से ना देखा जाए। साइड से ये घर महज 3 फीट का है।

3 फीट का घर

1950 में बने इस घर में इतना स्पेस भी नहीं कि कोई इसमें रह जा सके। फिलहाल ये घर खाली है और टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र है।

टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र

इस घर में बस फर्श और एक सीढ़ी है। ये घर इतना तंग है कि एक साथ इसमें दो लोग एंट्री तक नहीं ले सकते ।

एक साथ दो लोग नहीं ले सकते एंट्री