वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करें?

Prerna Joshi

अगर आप एक मतदाता हैं तो मतदान करने से पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें। आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल यानी NVSP को ऑनलाइन सर्च करके वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन वोटर लिस्ट

NSVP की वेबसाइट पर जाकर आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना और आसानी से पता चल जाएगा कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं?

NSVP से नाम चेक

सबसे पहले नेशनल वोटर्स सर्विस  पोर्टल पर जाना होगा। 

पहला स्टेप

दाईं तरफ दिए गए आइकन से अपनी भाषा चुनें। 

दूसरा स्टेप

'मतदाता सूची में खोजें' या 'Search in Electoral Roll' के ऑप्शन पर जाएं। 

तीसरा स्टेप

सर्च बाय EPIC/सर्च बाय डिटेल्स/सर्च बाय मोबाइल में से किसी एक ऑप्शन को चुनें। 

चौथा स्टेप 

मांगी गई जानकारी और कैप्चा भरें। इसके बाद, वोटर लिस्ट की डिटेल आ जाएगी।

पांचवां स्टेप