मुंह के छालों में आराम देंगे 6 घरेलू नुस्खे 

घी

छालों पर सोने से पहले रात को घी लगाकर सोएं और सुबह उठकर कुल्ला कर लें। इससे धीरे-धीरे आपको आराम मिलेगा।

एप्पल साइडर विनेगर

मुंह के छालों के लिए बराबर मात्रा में एप्पल साइडर विनेगर और पानी मिलाकर दो बार दिन में कुल्ला करने से भी आराम मिलता है।

लौंग का तेल 

छालों पर लौंग का तेल लगाएं और फिर 5-10 मिनट बाद गुनगुने पानी से कुल्ला करें, इससे भी फायदा मिलता है।

दही 

छाले होने पर दही खाएं क्योंकि ये ठंडी होती है, जिससे पेट की गर्मी शांत होती है और छालों में आराम होता है।

टी ट्री ऑयल 

छालों पर टी ट्री ऑयल को रूई में भिगोकर लगाने से काफी आराम मिलता है।

फिटकरी 

छालों में फिटकरी के पानी से 2 से 3 बार कुल्ला करने से छाले कुछ दिन बाद ठीक हो जाते हैं।