जीवन में खुशियों के रंग भर देंगे ये 6 सुंदर विचारजीवन में खुशियों के रंग भर देंगे ये 6 सुंदर विचारAshutosh Ojhaमधुर बातेबात इतनी मधुर रखो कि कभी वापस लेनी पड़े तो खुद को कड़वी न लगे।प्रेम व सहयोगसदा नम्रता की पोशाक पहने रहिए, इससे दूसरों का प्रेम व सहयोग स्वतः ही मिलेगा।अहम और वहमदो बातें इन्सान को अपनों से दूर कर देती हैं एक उसका अहम और दूसरा उसका वहम।खुदा पर भरोसा भरोसा खुदा पर है तो लिखा है तकदीर में वो ही पाओगे मगर... भरोसा अगर खुद पर है, तो खुदा वही लिखेगा, जो आप चाहोगे।भरोसा और आशीर्वादभरोसा और आशीर्वाद कभी दिखाई नहीं देते. लेकिन असंभव को भी संभव बना देते हैं।शीतल जलयदि कोई आपसे क्रोध से बात करता है तो क्रोध की आग पर प्रेम का शीतल जल डाल दीजिये।