अगर याद हो कि बचपन में पेट दर्द होने पर एक चुटकी हींग को एक चम्मच दूध में मिलाकर पीने से कुछ ही टाइम बाद पेट दर्द सही हो जाता था। ठीक वैसे ही हींग वाला दूध सेहत को अनेकों फायदा देता है।
हींग वाला दूध पीने से हमारी बॉडी अंदर और बाहर से एक्टिव हो जाती है। इसके साथ ही हींग वाला दूध पीने से लिवर से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है।
हींग वाला दूध पीने से इसमें मौजूद पोषण तत्वों से बवासीर जैसी दर्दनाक बीमारी में भी राहत मिलती है। इतना ही नहीं इसमें होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है।
हिचकी का आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जब आती है तो कुछ लोगों में हिचकी जल्दी बंद नहीं होती है। ऐसे में दूध में हींग मिलाकर पीने से जल्द आराम होता है और हिचकी बंद हो जाती है।
अगर कान में तेज दर्द है, तो आप बकरी के दूध में हींग मिलाकर ड्रॉपर की हेल्प से कानों में दवा की तरह डालें। इससे कान का दर्द कुछ ही टाइम में बंद हो जाएगा।
हींग और दूध में मौजूद पोषक तत्वों से पाचन ठीक रहता है। हींग वाला दूध पीने से आप हमेशा तरोताजा और एनर्जेटिक फील करेंगे। गैस, एसिडिटी, कब्ज की समस्या होने पर हींग वाला दूध जरूर पिएं।
इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।