34 की माइलेज देने वाली इस कार पर 54000 का डिस्काउंट 

सीएनजी कार कार में सीएनजी और पेट्रोल दो इंजन आते हैं। इसमें मैक्सिमम 13 Nm का टॉर्क मिलता है।

लंबाई 3655 mm कार में 341 लीटर का बूट स्पेस है और कार की लंबाई 3655 mm की मिलती है। 

बंपर डिस्काउंट कंपनी का दावा है कि कार सीएनजी पर 34.05 km/kg की माइलेज देगी। कार पर दिसंबर 2023 तक 54000 का डिस्काउंट है।

डुअल टोन कलर यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर इसमें दो डुअल टोन कलर दिए गए हैं। 

चार ऑप्शन कार में चार वेरिएंट हैं, आप Maruti Wagon R को 5.54 लाख एक्स शोरूम में घर ले जा सकते हैं।  

कंपटीशन इनसे इसका कंपटीशन Tata Tiago और Citroen C3 से है।