Manushi Chhillar का कश्मीरी लुक, देखें तस्वीरेंManushi Chhillar का कश्मीरी लुक, देखें तस्वीरेंAshutosh Ojhaमानुषी छिल्लरइन दिनों मानुषी एक से बढ़कर एक साड़ी पहन कर वीडियो और फोटोज शेयर कर रही हैं। उनके लुक्स आग की तरह हर जगह वायरल हो रहे हैं।कश्मीरी लुकमानुषी कश्मीर की वादियों में नाव पर बैठ कर पोज देती नजर आ रही हैं।साड़ी लुकमानुषी के पास साड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है।खुले बालमानुषी ने साड़ी के साथ काफी कम जूलरी पहनी हुई है जो उनपर काफी जंच रही है। साथ ही उन्होंने बालों को खुला रखा है। इंस्टाग्राममानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम पर 6.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।