कमाई का 30% हिस्सा दान करते हैं महेश बाबू

Deepti Sharma

महेश बाबू इन दिनों फिल्म गुंटूर करम को लेकर चर्चा में हैंं। उन्होंने 1999 में अपने फिल्मी सफर शुरुआत की थी। आज उनकी नेटवर्थ 200  करोड़ है।

200 करोड़ है नेटवर्थ

महेश बाबू उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल वर्क के लिए जाने जाते हैं। वो अपनी कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा दान कर देते हैं।

कमाई का 30 % करते हैं दान

एक्टर हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में रहते हैं। उनके बंगले की कीमत 30 करेड़ रुपए है।

पॉश इलाके में है बंगला

महेश बाबू के पास देश की सबसे महंगी रेंज रोवर मॉडल है। सन शाइन गोल्ड नाम के खास रंग की इस गाड़ी की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है।

एक्टर के पास सबसे महंगी कार

उनके पास खुद की वेनिटी वैन भी है, जिसकी कीमत 6.5 करोड़ है। वो एक फिल्म के लिए 60 से 80 करोड़ लेते हैं।

6.5 करोड़ की है वैनिटी

महेश बाबू के पास एक हाई-एंड मल्टीप्लेक्स थिएटर भी है। इसके लिए महेश बाबू ने एशियन सिनेमा के साथ टाइअप भी किया है।

मल्टीप्लेक्स थिएटर के हैं मालिक