सीरिया को आजाद करवाने के लिए ब्रिटिश जासूस  बनी एक्ट्रेस

Deeksha Priyadarshi

जान की लगा दी बाजी

सीरिया-इजिप्ट की एक मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस असहमन ने सीरिया को आजाद करवाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल दिया। 

फ्रांस ने सीरिया पर किया कब्जा

वर्ल्ड वार 2 के समय फ्रांस ने सीरिया पर कब्जा कर लिया था। ब्रिटिश सेना सीरिया को आजाद करवाना चाहती थी, लेकिन सीरियन आर्मी उन्हें देश में घुसने नहीं दे रही थी।

\

ब्रिटिश सेना ने मांगी मदद

ब्रिटिश सेना ने असमहन से मदद मांगी और उनसे सीक्रेट मिशन पर सीरिया जाने को कहा।

एक्ट्रेस ने पहुंचाया मैसेज

एक्ट्रेस को काम दिया गया कि वे सीरियन आर्मी तक ये मैसेज पहुंचाएं कि ब्रिटिश आर्मी उन्हें आजाद करवाना चाहती है।

आजाद हुआ सीरिया

असहमन ने सीरिया के लोगों को समझाने में कामयाब हो गई और फ्रांस की गिरफ्त से सीरिया आजाद हो गया।

रहस्य है असहमन की मौत

32 साल की असमहन की लाश एक नदी में मिली। कहा जाता है कि जिस ब्रिटिश सेना की वो जासूस बनी थीं, उन्हीं की इंटेलिजेंस इजेंसी ने असहमन को मरवा दिया था।