लोकसभा चुनाव कब? कितनी होनी चाहिए उम्र, जानेंलोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र, जानेंAmit Kasanaसुझाव दियाचुनाव आयोग ने 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव कराने का सुझाव दिया है।543 सीटेंदेश में लोकसभा की कुल 543 सीटे हैं।भारतीय नागरिकलोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।25 साललोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्र कम से कम 25 साल होनी चाहिए।मानसिक रोगी नहींलोकसभा प्रत्याशी मानसिक रोगी नहीं होना चाहिए।किसी राज्य का वोटरप्रत्याशी देश के किसी भी राज्य का मतदाता होना चाहिए।