बिना किसी तार के Laptop को TV से ऐसे करें कनेक्ट 

Sameer Saini

Laptop Tricks 

क्या आप भी अपने Laptop को TV से कनेक्ट करना चाहते हैं? तो आज हम आपके लिए एक कमाल की ट्रिक लेकर आए हैं। 

वायर की नहीं है जरूरत

इससे आप बिना किसी तार के भी Laptop को TV से जोड़ सकते हैं।

नहीं करना कोई ऐप इनस्टॉल 

खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है।

Windows + K

इसके लिए बस आपको सबसे पहले विंडोज प्लस K प्रेस करना है।

टीवी करें सेलेक्ट

अब लैपटॉप में एक पॉप अप ओपन होगा जिसमें अपने टीवी को सेलेक्ट करें।

Permission करें Allow

इसके बाद टीवी पर सेटिंग्स को Permission दें। 

बड़ी स्क्रीन पर करें यूज 

इतना करते ही आपका लैपटॉप टीवी से कनेक्ट हो जाएगा और अब आप बड़ी स्क्रीन पर इसका फुल मजा ले सकते हैं।