नेचुरल मेकअप रिमूवर का  काम करती हैं किचन में रखी  यह 5 चीजें

Prerna

अप्लाई करने के लिए बस एक कॉटन पैड में थोड़ा सा नारियल तेल लगाकर आपको पूरे चेहरे पर आराम से रब करना है जिससे मेकअप हट जाएगा।

नारियल तेल

यह एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कॉटन के टुकड़े को कच्चे दूध में भिगोएं और फिर धीरे-धीरे फेस पर रब करके मेकअप हटा लें। 

कच्चा दूध

सबसे पहले कॉटन की एक बॉल बनाकर उसपर थोड़ा एलो वेरा जेल लगाएं और फिर आराम से फेस पर उसे रब करें।

एलो वेरा

फेस पर अप्लाई करने के लिए कॉटन बॉल पर इसकी 2 से 4 बूंद डालें और आराम से मसाज करते हुए मेकअप उतार लें। पांच मिनट बाद पानी से मुंह धोकर मॉइस्चराइजर लगाएं। 

बादाम का तेल

थोड़ा-सा जोजोबा ऑयल लें और दो मिनट तक मुंह पर धीरे-धीरे उससे मसाज करें। इसके बाद एक मिनट के लिए थोड़ा गीला कपड़ा मुंह पर रखें और बाद में मुंह साफ कर लें। इससे मेकअप उतर जाएगा।

जोजोबा ऑयल