हेल्दी रहने के लिए हर साल  करवाने चाहिए 5 ब्लड टेस्ट

Prerna

ब्लड की हेल्थ के साथ-साथ यह एनीमिया, इन्फेक्शन और ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर्स पहचानने में भी मदद कर सकता है।

कम्पलीट ब्लड काउंट (CBC)

यह टेस्ट आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल और दिल की हेल्थ से जुड़े बाकी लिपिड मार्करों का आकलन करता है।

लिपिड प्रोफाइल

ब्लड ग्लूकोज लेवल का आकलन करने और डायबिटीज या प्रीडायबिटीज की टेस्टिंग के लिए यह टेस्ट जरुरी है।

ब्लड ग्लूकोज  (फास्टिंग ब्लड शुगर या HbA1c)

हाइपोथायरायडिज्म या हाइपरथायरायडिज्म जैसे थायराइड डिसऑर्डर्स का पता लगाने, थायराइड हार्मोन बैलेंस को रिस्टोर करने, लक्षणों को कम करने और सही ट्रीटमेंट शुरू करने के लिए रेगुलर थायराइड ट्रीटमेंट जरुरी है।

थाइरोइड फंक्शन टेस्ट

यह टेस्ट ओवरऑल मेटाब्लिक हेल्थ और किडनी और लिवर जैसे जरुरी ऑर्गन्स के बारे में जरुरी जानकारी देता है।

कंप्रिहेंसिव मेटाबोलिक पैनल (CMP)