Ashutosh Ojha
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी अपनी एक्टिंग और दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं लेकिन करियर से ज्यादा वे शादियों को लेकर चर्चा में बने रहे। आइए जानते हैं...
कबीर बेदी ने साल 1969 में पहली शादी ओडिसी डांसर प्रोतिमा गौरी से साथ की थी, जिनसे उनको दो बच्चे हैं।
उन्होंने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुजैन हम्प्रेज से की थी। बाद में दोनों के रिश्तों में खटास आने की वजह से एक-दूसरे को तलाक दे दिया।
वहीं कबीर बेदी ने तीसरी शादी साल 1992 में Nikki के साथ की थी, लेकिन दोनों साल 2005 में एक-दूसरे से अलग हो गए।
साल 2006 में कबीर बेदी ने 70वें जन्मदिन पर अपने से 29 साल छोटी परवीन दुसांज से चौथी शादी की, जो अभी तक चल रही है।
बता दें आज यानी 15 जनवरी को कबीर बेदी और परवीन दुसांज की वेडिंग एनिवर्सरी है।