इस इंसान के जज्‍बे और जुनून ने रेगिस्तान में बसा दिया 'शहर'

Ashutosh Ojha

कोई काम असंभव नहीं 

''माउंटेन मैन'' दशरथ मांझी के बारे में तो सभी जानते होंगे, जिन्होंने साबित किया कि कोई भी काम असंभव नहीं है।

जज्बा और जुनून 

मांझी की तरह ही एक और शख्स हैं जिनके जज्‍बे और जुनून ने न्यूयार्क सेंट्रल पार्क जैसा जंगल अकेले ही खड़ा कर दिया। 

फॉरेस्ट मैन

बात कर रहे हैं 'फॉरेस्ट मैन' जादव पाएंग की। जिन्हें साल 2012 में 'फॉरेस्ट मैन ऑफ इंडिया’ के खिताब से नवाजा गया।

पेड़ लगाने की शुरूआत

जादव पायंग ने महज 14 साल की उम्र से ही साल 1979 में नदी के किनारे पर पेड़ लगाने की शुरुआत की।

सुंदर जंगल तैयार किया

उन्होंने बांस के 20 पेड़ों के बीज से जंगल बोने की शुरुआत की। आज वहां एक घना और सुंदर जंगल तैयार हो गया है।

जंगल में कई जानवर

नेशनल जियोग्राफिक के अनुसार मोलाई नाम से उनके बनाए जंगल में बंगाल टाइगर, भारतीय गैंडे और 100 से अधिक हिरण और खरगोश हैं। 

दूध बेचकर रोजी-रोटी

यह जानकर हैरानी होगी कि इतने बड़े जंगल को बनाने वाले जादव पायंग का परिवार आज भी दूध बेचकर रोजी-रोटी चलाता है। 

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 

जादव के जीवन पर कई डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बन चुकी हैं। जादव मिसाल हैं कि एक इन्सान अगर चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता।