किसी फिल्म से कम नहीं इस बिजनेसमैन की स्टोरी!किसी फिल्म से कम नहीं इस बिजनेसमैन की स्टोरी!Ashutosh Ojhaसपने जैसादुबई में बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट खरीदना शायद किसी के लिए सपने जैसा होगा लेकिन इस कारोबारी ने इसमें कई अपार्टमेंट खरीद डाले।भारतीय कारोबारी बात कर रहे हैं भारतीय कारोबारी जॉर्ज वी नेरेपराम्बिल की, जिनके बुर्ज खलीफा में 22 लक्जरी अपार्टमेंट हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में.केरल में जन्मकेरल में एक मिडिल क्लास फैमिली में जॉर्ज वी नेरेपराम्बिल का जन्म हुआ था। आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण 11 साल की उम्र से ही काम शुरु कर दिया।बिजनेस शुरू कियावह कैश क्रॉप के व्यापार और परिवहन में अपने पिता की मदद करते थे। इसी दौरान उन्होंने कपास के बीजों से गोंद बनाने का साइड बिजनेस शुरू किया।किस्मत पलटी1976 में जॉर्ज को उनकी किस्मत शारजाह खींचकर ले गई। यहां उन्होंने GEO ग्रुप ऑफ कंपनीज बनाई।बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट खरीदेउन्होंने 2010 में बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट किराये पर लिया। धीरे-धीरे उन्होंने इस इमारत में कई अपार्टमेंट खरीद डाले।सबसे बड़े प्रॉपर्टी ओनर आज वह बुर्ज खलीफा में सबसे बड़े प्रॉपर्टी ओनर हैं। इसमें 900 लक्जरी अपार्टमेंटों में से 22 उनके नाम हैं। करोड़ों की नेटवर्थजॉर्ज बुर्ज खलीफा में संपत्ति रखने वाले सबसे धनी उद्यमियों में से वह एक हैं। उनकी नेटवर्थ 4,800 करोड़ रुपये की है।