ट्रेन में AC नहीं चला तो ऐसे मिलेगा रिफंड,  जानें प्रोसेस

ट्रेन में AC नहीं चला तो ऐसे मिलेगा रिफंड,  जानें प्रोसेस

ट्रेन के एसी क्लास में कर रहे हैं सफर अगर आप ट्रेन के एसी क्लास (AC) से सफर की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

कोच का एसी हो गया खराब ! कई बार देखा गया है कि सफर के दौरान ट्रेन का एसी यात्रा के दौरान खराब हो जाता है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एसी कोच में नहीं होता है विंडो सफर के दौरान एसी क्लास में AC नहीं चलने पर यात्रियों का सफोकेशन का सामना करना पड़ता है। क्योंकि एसी कोच में कोई विडो यानी खिड़की नहीं होता है।

एसी ठीक नहीं होने पर रिफंड का प्रावधान अगर एसी ठीक नहीं होता है तो रेलवे की ओर से यात्रियों को मुआवजा मिलने का भी प्रावधान है।

एसी खराब होने पर करें शियाकत ट्रेन के एसी कोच में अगर आप सफर कर रहे हैं और किसी कारण बस एसी काम नहीं कर रहा तो इसकी शिकायत आप कर सकते हैं।

रिफंड का अलग-अलग प्रावधान मौजूदा नियमों के मुताबिक रेलवे के अलग-अलग एसी क्लास के लिए रिफंड और मुआवजा का अलग-अलग प्रावधान है।

रिफंड क्लेम के लिए TTE से लें प्रमाण पत्र रिफंड क्लेम करने के लिए सबसे पहले आपको यात्रा के दौरान ही ट्रेन के टीटीई से आपको संपर्क कर प्रमाण पत्र लेना होगा।

रेलवे काउंटर से मिलेगा रिफंड यात्रा के समाप्त होने पर टीटीई के द्वारा जारी प्रमाण पत्र और टिकट को आपको रेलवे काउंटर पर दिखाना होगा। जहां से यात्रा के अंतर का रिफंड आपको मिल जाएगा।