भारत के वो स्थान जहां केवल विदेशियों को जाने की है परमीशन

यहां हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर भारतीयों के अलावा हर कोई  जा सकता है।

भारतीयों के अलावा

भारतीयों के अलावा

आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन ये बिलकुल सच है कि इन पांच स्थानों पर भारतीयों को जाने की परमीशन नहीं है।

विश्वास नहीं करेंगे

विश्वास नहीं करेंगे

यहां केवल विदेशियों को ही जाने की अनुमति है। तो आइए जानते हैं इन पांच जगहों के बारे में...

इन पांच जगहों के बारे में

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती वेली में बसे कसोल में स्थित इस कैफे की पॉलिसी के अनुसार यहां पर भारतीय लोगों का आना मना है।

फ्री कसोल कैफे

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मौजूद इस कैफे में भी इंडियन्स को एंट्री नहीं दी जाती।

 नोरबुलिंगका कैफे

 नोरबुलिंगका कैफे

मुंबई के ट्रोम्बे में मौजूद भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में कुछ चुनिंदा लोगों और यहां के ऑफिसर्स को ही जाने की इजाजत है।

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर

आन्ध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक-दो नहीं बल्कि लगभग 20 से 25 ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं जहां इंडियन्स की एंट्री बेन है।

कोरियन रेस्टोरेंट

कोरियन रेस्टोरेंट

गोवा के फॉर्नर्स ऑन्ली बीच पर भारतीयों का जाना निषेध है।

फॉर्नर्स ऑन्ली बीच

फॉर्नर्स ऑन्ली बीच