यहां भगवान से ज्यादा नैना लड़ाएं तो चल देंगे आपके साथ!

वृंदावन के राजा ठाकुर श्री बांकेबिहारी के अनगिनत चमत्कारों की दुनिया दीवानी है।

बांके बिहारी

बांके बिहारी

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि श्री बांकेबिहारी जी की मूर्ति के आगे हर 2 मिनट के अंतराल पर पर्दा लगाया जाता है।

2 मिनट

2 मिनट

इसके पीछे मान्यता है कि बिहारी जी बहुत नटखट हैं। कोई अगर सच्चे दिल से उनसे नजरें मिला लेता है तो वे उसके साथ ही चले जाते हैं।

इसके पीछे मान्यता है

इस मंदिर में आंखें बंद करके पूजा नहीं की जाती बल्कि बांके बिहारी जी की आंखों में आंखें डालकर उन्हें निहारा जाता है।

आंखों में आंखें डालकर

कहा जाता है कि बांके बिहारी जी की मूर्ति में ऐसा आकर्षण है जो भक्त को अपनी ओर खींच लेता है और उसकी आंखों से आंसू झर-झर गिरने लगते हैं।

कहा जाता है

कहा जाता है

इस मंदिर का सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि यहां कोई शंख या घंटी नहीं है क्योंकि भगवान को इनकी आवाज  पसंद नहीं।

दिलचस्प तथ्य

बांके बिहारी मंदिर में सालभर भक्तों का सैलाब उमड़ता रहता है।

भक्तों का सैलाब

भक्तों का सैलाब

इस मंदिर में आकर भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों को अद्भुत शांति और अलौकिक आनंद की प्राप्ति होती है।

अलौकिक आनंद