लेट नाइट सोना कहीं बन ना जाए 'जानी-दुश्मन'

लेट नाइट सोना कहीं बन ना जाए 'जानी-दुश्मन'

मौजूदा लाइफस्टाइल में ज्यादातर लोगों को देर रात को सोने की आदत हो गई है।

देर रात को सोने की आदत

अगर आपको भी है ये आदत तो तुरंत बदल डालिए वरना हो सकती हैं कई तरह की समस्याएं।

हो सकती हैं समस्याएं

एक रिसर्च के मुताबिक, रात को देर से सोने वालों को जल्दी सोने वालों की अपेक्षा मेंटल डिजीज का खतरा ज्यादा होता है।

एक रिसर्च के मुताबिक

चलिए जानते हैं देर रात सोने से होने वाले नुकसान के बारे में

नुकसान

एक रिसर्च के अनुसार, रात को देर से सोने की वजह से हार्ट डिजीज का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

हार्ट डिजीज

पर्याप्त नींद न लेने से हमारा इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है। इन्फेक्शन का खतरा तेजी से बढ़ता है और हम जल्दी बीमार होते हैं।

इम्यून सिस्टम

कम नींद लेना आपको डायबिटिक बना सकता है। पर्याप्त नींद न लेने से हमारा ब्लड शुगर लेवल गड़बड़ा जाता है।

डायबिटीज  का खतरा

कैंसर से बचाव के लिए भी आपके लिए पर्याप्त नींद जरूरी है।

कैंसर से बचाव के लिए

देर से सोने वाले लोगों में स्ट्रेस की समस्या अधिक होती है।

स्ट्रेस की समस्या

साथ ही रात में देर तक जागने से ओवरथिंकिंग बढ़ती है।

ओवरथिंकिंग