मॉडलिंग छोड़ सिर्फ 10 महीने की सेल्फ स्टडी कर बनी IAS

Ashutosh Ojha

सेल्फ स्टडी

आज हम उस खूबसूरत महिला IAS अफसर की कहानी बता रहे  हैं जिसने मॉडलिंग का करियर छोड़ महज 10 महीने की सेल्फ स्टडी कर UPSC जैसी एग्जाम क्रैक  कर दिखाया। आइए जानते हैं...

मॉडलिंग

दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद ऐश्वर्या ने मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला किया। साल 2014 में ऐश्वर्या दिल्ली में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस बनीं।

मिस इंडिया फेमिना

साल 2016 में IAS ऐश्वर्या श्योराण  मिस इंडिया फेमिना प्रतियोगिता में शामिल हुईं और फाइनलिस्ट रहीं।

मॉडलिंग छोड़ी

हालांकि इसके बाद ही वह मॉडलिंग करियर छोड़कर UPSC की तैयारी  में जुट गईं।

93वीं रैंक

बिना कोचिंग के ही उन्होंने अपने पहले प्रयास में UPSC एग्जाम 93वीं रैंक के साथ क्रैक कर दिखाई।

कैट भी किया था क्लीयर

कॉलेज के बाद 2018 में ऐश्वर्या ने कैट एग्जाम भी दी और उनका चयन भी हुआ, लेकिन एडमिशन नहीं लिया।

एक्ट्रेस से प्रभावित

बता दें कि ऐश्वर्या की मां ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर उनका  नाम रखा था। 

इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।