Permanent Job में रहते हुए अपना Side Business शुरू करने के 7 तरीके

Ashutosh Ojha

Work life में संतुलन रखें

अपने Side Business पर खुद ज्यादा नजर रखें। वर्क लाइफ में संतुलन बनाए रखें।

परामर्श लें

नए अवसरों का लाभ लेने के लिए अनुभवी उद्यमियों व सलाहकारों से परामर्श लेते रहें। 

प्रतिनिधि और आउटसोर्स

कार्यभार को कम करने के लिए गैर जरूरी कार्य फ्रीलांसरों या ठेकेदारों से कराएं। 

छोटी शुरुआत करें

अपने बिजनेस की छोटी शुरुआत करे और संसाधन बढ़ने पर धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बड़ा बढ़ाएं।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करें

बिजनेस को बड़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डिजिटल टूल का भरपूर उपयोग करें।

बिजनेस की योजना बनाएं

अपने लक्ष्य, बाजार, प्रतिस्पर्धा विश्लेषण, बिजनेस एनालिसिस और वित्तीय अनुमानों को ध्यान में रखते हुए एक अच्छे बिजनेस की योजना तैयार करें।

अपने जुनून को पहचानें

ऐसा बिजनेस चुनें जो आपके कौशल और रुचियों के अनुरूप हो।