चुटकियों में कैसे निकालें पीएफ का पैसा?

Prerna Joshi

घर बैठे निकालें पीएफ का पैसा

कभी जरूरत महसूस हुई तो भी आप यह पैसे निकाल सकते हैं। घर बैठे पीएफ निकालने का प्रोसेस बेहद आसान है। जानें आसान तरीका।

पहला स्टेप

सबसे पहले ईपीएफओ की बेवसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।

दूसरा स्टेप

इसके बाद ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक कर के आगे बढ़ें और यूएएन मेंबर पोर्टल में अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर लें।

तीसरा स्टेप

ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करके ईपीएफ से पीएफ एडवांस निकालने के लिए फॉर्म चुनें। 

चौथा स्टेप

क्लेम फॉर्म (फॉर्म 31, 19,10सी और 10डी) चुनें और बैंक अकाउंट के लास्ट 4 अंक डालकर वेरीफाई कर लें। बाद में, Proceed for Online Claim पर क्लिक करें।

पांचवा स्टेप

PF Advance का Form 31 को चुनें और नीचे दिए कारणों में से एक को सेलेक्ट करें। जो अमाउंट निकालना है वह भरें, बैंक अकाउंट की चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करके घर का पता डालें। 

छठा स्टेप

गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालें। इस तरह क्लेम सबमिट हो जाएगा।