इन 5 FD में इन्वेस्ट करने वालों की हो सकती है चांदी

Prerna Joshi

एफडी में इन्वेस्ट

अपनी बचत को सही जगह इन्वेस्ट करना सबसे मुश्किल भरा काम होता है। इस बीच अगर बिना किसी रिस्क के इन्वेस्ट करने पर बंपर रिटर्न मिले तो इससे अच्छा ऑफर कुछ नहीं हो सकता। इन 5 FD में इन्वेस्ट करने पर मिल रहा 9.60% तक ब्याज। 

SURYODAY SMALL  FINANCE BANK

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर्स को 5 साल की एफडी पर 9.10 परसेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि, सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को इसी टाइम पीरियड के लिए 9.60 परसेंट का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 

UNITY SMALL  FINANCE BANK

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर्स को 1001 दिन की एफडी पर 9 परसेंट का ब्याज और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी टाइम पीरियड के लिए 9.50 परसेंट का ब्याज ऑफर कर रहा है।

FINCARE SMALL  FINANCE BANK

यह बैंक अपने ग्राहकों को 1000 दिन की एफडी करने पर 8.51 परसेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि, बैंक इसी टाइम पीरियड के लिए सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 9.11 परसेंट का ब्याज ऑफर कर रहा है।

EQUITAS SMALL  FINANCE BANK

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को 888 दिन की एफडी पर 8.50 परसेंट का ब्याज और सीनियर सिटीजन को इतने ही समय के लिए 9 परसेंट का ब्याज दे रहा है।

ESAF SMALL  FINANCE BANK

यह बैंक अपने कस्टमर्स को 2 साल से लेकर 3 साल से कम के टाइम के लिए एफडी करने पर 8.50 परसेंट ब्याज और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9 परसेंट का ब्याज ऑफर कर रहा है।