47 की माइलेज वाला स्मार्ट स्कूटर 

किफायती कीमत Honda Activa 125 शुरुआती कीमत 82039 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। 

फ्यूल कैपेसिटी स्कूटर में 5.3 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है। 

संभालना आसान होंडा के इस स्कूटर का 110 kg है, जिससे इसे कंट्रोल करना आसान है। 

124 cc इंजन स्कूटर में 124 cc का इंजन है। कंपनी इसमें 47 kmpl की माइलेज निकलने का दावा करती है। 

सेफ्टी फीचर्स Honda Activa 125 में 712 mm की सीट हाइट दी गई है। यह स्कूटर चार वेरिएंट और डिस्क ब्रेक में अवेलेबल है।

हाई स्पीड स्कूटर में 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जो इर्स हाई स्पीड स्कूटर बनाता है।