हैकर्स के निशाने पर हैं आपका स्मार्टफोन, फौरन करें ये काम

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक जरूरी  हिस्सा बन चुके है, ऑफिस के काम से लेकर रुपयों का लेनदेन भी मोबाइल से ही होता है. लेकिन हैकर्स आजकल मौका लगते ही आपका वे बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट

बैंक अकाउंट

बता दें स्मार्टफोन को हैक करने के हजारों तरीकों होते हैं देखें लिस्ट

स्मार्टफोन हैक कैसे होता है

हैकर्स स्मार्टफोन हैक करने के लिए कॉल करने से लेकर मोबाइल पर मैसेज भेज सकते हैं, जिसे ही आप वो कॉल या मैसेज ओपन करेगे तो स्मार्टफोन का सारा डेटा उनके पास चला जाएगा,जिससे वो बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं

स्मार्टफोन हैक करने के तरीके

आपका मोबाइल हैक हुआ या नहीं, उसके बारे में जानने के कई तरीकें हैं. आइए एक-एक करके उनके बारे में जानते हैं।

कैसे पता कि आपका स्मार्टफोन हैकर्स के निशाने पर हैं 

अगर आपका स्मार्टफोन अचनाक से गर्म होने लगाता है, तो सावधान हो जाए हैकर्स के निशाने पर है आपका स्मार्टफोन।

अगर स्मार्टफोन गर्म होता है 

फोन में अगर कैमरा या फिर कोई और एप यूज करते हैं, तो इस वर्किंग पीरियड के दौरान वह गर्म हो सकता है. लेकिन हैकर्स दूर बैठकर स्मार्टफोन को रिमोटली यूज कर रहा है, तो आपका स्मार्टफोन जरूर गर्म होगा।

स्मार्टफोन का कैमरा चलाने पर भी गर्म

स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है, तो भी हैकिंग का शिकार है, दरअसल, जब आप फोन यूज नहीं कर रहे हैं, तो उसकी बैटरी धीरे-धीरे खत्म होती है. लेकिन रिमोटली उसे कोई चला रहा है तो उसकी बैटरी जल्द खत्म होती है।

बैटरी जल्द होती है खत्म

बैटरी जल्द होती है खत्म

स्मार्टफोन की स्क्रीन पर अचानक नए पॉपअप आने लगे हैं और इनकी संख्या बढ़ने लगे, तो समझ जाए कि स्मार्टफोन हैक हो चुका है. दरअसल हैकर्स मोबाइल पर पॉपअप भेजते हैं  adware की यूज करके यह एक तरह का साइबर Malicious Software

जब आने लगे पॉपअप

जब आने लगे पॉपअप

हैकिंग से बचाने के लिए कई तरीके मिल जाएंगे, जिसमें सबसे कारगर तरीका स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करना है

हैकिंग से कैसे बचें

हैकिंग से कैसे बचें