...आखिर एक रिक्शावाले का बेटा कैसे बना IAS

Ashutosh Ojha

एक रिक्शेवाले के बेटे गोविंद जायसवाल का स्ट्रगल हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। जिद आईएएस बनने की थी और पूरी भी कर दिखाई। आइए जानते हैं...

स्ट्रगल

गोविंद महज 22 साल की उम्र में UPSC जैसी कठिन एग्जाम निकालकर उन युवाओं के लिए मिसाल बन गए जो सक्सेस की राह में आर्थिक हालातों को ब्रेकर मानते हैं।

युवाओं के लिए मिसाल

UP के बनारस के रहने वाले  रिक्शाचालक नारायण जायसवाल ने कड़ी मेहनत करके बेटे को सरकारी स्कूल में पढ़ाया। वह खुद भूखा सोए लेकिन बेटे को कोई कमी नहीं होने दी।

पिता ने कड़ी मेहनत की

साल 2007 में गोविंद जायसवाल UPSC परीक्षा पहले ही attempt में 48वीं रैंक हासिल कर IAS बन गए।

48वीं रैंक 

IAS गोविंद जायसवाल के संघर्ष पर बनी मूवी ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ है। इसमें गोविंद जायसवाल का रोल इमरान जाहिद ने प्ले किया है।

फिल्म बनी

IAS गोविंद जायसवाल की पत्नी चंदना चौधरी एक आईपीएस अफसर हैं। दोनों की अरेंज्ड मैरिज हुई।

अरेंज्ड मैरिज

गोविंद जायसवाल फिलहाल भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर तैनात हैं।

तैनाती