Ashutosh Ojha
अमेरिका स्थित प्रॉप-टेक कंपनी फ्रंटडेस्क CEO ने 2 मिनट की कॉल पर सभी 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। ऐसी और कौन कौन सी बड़ी Companies हैं जो अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं...
Microsoft की गेम कंपनी 'एक्टिविजन ब्लिजार्ड' ने Xbox और ZeniMax से 1,900 नौकरियों में कटौती कर रहा है, जो कुल Microsoft गेमिंग डिवीजन का लगभग 8% है।
वीडियो गेम कंपनी 'यूनिटी सॉफ्टवेयर' के लगभग 1,800 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, जेरॉक्स ने अपने 15 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है। जो लगभग 3,000 कर्मचारियों के बराबर है।