सर्च इंजन बाजार में गूगल अव्वल

सर्च इंजन बाजार में गूगल अव्वल

सर्च इंजन बाजार में गूगल ने एक बार फिर अपना प्रभुत्व बरकरार  रखा है।

गूगल

गूगल

इस साल अगस्त तक टेक दिग्गज ‘गूगल’ ने बाजार का 91.7 प्रतिशत हिस्सा अपने कब्जे में कर लिया है।

91.7 प्रतिशत हिस्सा

91.7 प्रतिशत हिस्सा

यह माइक्रोसॉफ्ट के बिंग, याहू और डकडकगो जैसे प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे है।

काफी आगे है

वही  माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च इंजन के पास बाजार हिस्सेदारी का केवल तीन प्रतिशत हिस्सा था।

माइक्रोसॉफ्ट के बिंग

माइक्रोसॉफ्ट के बिंग

इस महीने की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने स्वीकार किया था कि बिंग सर्च इंजन गूगल जितना अच्छा नहीं है।

सत्या नडेला

सत्या नडेला

अन्य सर्च इंजन, जैसे यांडेक्स (1.5 प्रतिशत), याहू (1.2 प्रतिशत), बैदू (1.1 प्रतिशत), और डकडकगो (0.5 प्रतिशत) की बाजार हिस्सेदारी कम थी।

अन्य सर्च इंजन

रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त तक गूगल ने वैश्विक मोबाइल सर्च इंजन बाजार में 95.2 प्रतिशत की आश्चर्यजनक हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

रिपोर्ट के अनुसार

रिपोर्ट के अनुसार