Email भी कर सकते हैं Unsend, जानिए कैसे? 

Sameer Saini

Email Tricks

क्या आप भी ईमेल का यूज करते हैं? तो ये एक ट्रिक आपके बड़े काम आ सकती है।

डिलीट करने का नहीं है ऑप्शन

कई बार हम जल्दबाजी में किसी को गलत मेल भेज देते हैं लेकिन अभी तक प्लेटफार्म पर इसे डिलीट करने का कोई ऑप्शन नहीं है।

Unsend Option

लेकिन क्या हो अगर आपको व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम की तरह अपना ईमेल भी Unsend करने का ऑप्शन मिल जाए? 

Email Unsend

आज हम आपको एक ऐसी ही ट्रिक बताएंगे जिससे आप Email को भी Unsend कर सकते हैं।

Undo Time

इसके लिए आपको जीमेल की सेटिंग में जाना है और यहां से Undo टाइम को बढ़ा कर 30 सेकंड कर देना है।

मिलेंगे 30 सेकंड

इसके बाद अब आपके पास अपनी मेल को अनसेंड करने के लिए 30 सेकंड होंगे।