इस बार ऐसी होगी 'बिग बॉस 17' की हाउस थीम

कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड प्रीमियर 15 अक्टूबर को होने वाला है

कलर्स टीवी

कलर्स टीवी

बिग बॉस में कौन कौन आने वाला है इसका इंतजार तो सब को ही रहता है

इंतजार

इंतजार

लेकिन बिग बॉस के घर की थीम क्या होगी इसको जानने की उत्सुकता भी होती है

उत्सुकता

उत्सुकता

बता दें हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 17' के घर का एक इनसाइड वीडियो सामने आया था जिसमें घर अंडर कंस्ट्रक्शन दिखाया गया है

अंडर कंस्ट्रक्शन दिखाया गया

इस वीडियो के चलते ये दावा किया गया है कि इस बार 'बिग बॉस 17' के घर की थीम  सिंगल वर्सेस कपल्स हो सकती है

सिंगल वर्सेस कपल्स

सिंगल वर्सेस कपल्स

सामने आए वीडियो में घर का इनसाइड व्यू बेहद कलरफुल और लग्जरी लग रहा है

कलरफुल और लग्जरी

बता दें इस बार शो की टैगलाइन ‘दिल, दिमाग और दम’ है, साथ ही इसकी दूसरी टैगलाइन ‘सबके लिए सेम नहीं होगा गेम’ है

शो की टैगलाइन

इन टैगलाइन से पता चलता है कि बिग बॉस 17 का गेम हर कंटेस्टेंट के लिए एक जैसा नहीं होने वाला है

बिग बॉस 17