प्रोफेशनल की तरह Gel Eyeliner का कैसे करें यूज

जेल आईलाइनर लगाने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं लेकिन इस तरीके से आईलाइनर ऐसा लगेगा जैसे मेकअप आर्टिस्ट ने लगाया हो!

Skin को Clean और Prime करें

स्किन पर आए ऑयल और गंदगी को अच्छे से हटा दें, ताकि स्किन पर liner आराम से लग जाए।

जेल आईलाइनर का Color चुनें

ध्यान रखें अपनी स्किन के कलर के हिसाब से ही आईलाइनर के Color को चुनें।

Lesh लाइन पर लगाएं

सबसे पहले आईलाइनर को आंखों के साइड में जा रही लाइन पर लगाए। याद रहे ब्लश ज्यादा मोटा न हो।

कैट Eyeliner ड्रा करें

आंखों के ऊपर एक स्माल विंग बना दें, सूखने तक आंखों को बंद करके रखें।

GLAM लुक के लिए स्मज करें

जब आईलाइनर लगा लें तो थोड़ा smokey लुक देने के लिए उसे स्मज करें।