दुनिया के वो 5 देश, जहां ट्रेन ही नहीं है

दुनिया के वो 5 देश, जहां ट्रेन ही नहीं है

भारत का पड़ोसी देश है और साउथ एशिया का सबसे छोटा देश है, लेकिन इस देश में आज तक ट्रेन नहीं। भारत इसे अपने रेल नेटवर्क से जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है।

भूटान

भूटान 

यूरोप का छठा सबसे छोटा देश है। दुनिया में यह 16वें नंबर का सबसे छोटे देश है, लेकिन यहां भी ट्रेन नहीं है, जबकि यहां का सबसे करीबी स्‍टेशन फ्रांस में है।

अंडोरा

अंडोरा 

देश का नाम सुनते ही लग्जरी लाइफ जीने वाले शेखों का नाम दिमाग में घूमता है। कुवैत में तेल के अकूत भंडार हैं, लेकिन यहां आज तक ट्रेन नहीं चल सकी है।

कुवैत

कुवैत 

देश में अभी कोई रेल नेटवर्क नहीं है, लेकिन 1905 से 1951 तक देश में रेल नेटवर्क था, जिसे भी 1974 में बंद कर दिया गया था। इसके बाद अब तक ट्रेन नहीं।

साइप्रस

साइप्रस

छोटा देश है और आबादी भी काफी कम है, लेकिन यहां रेल नेटवर्क नहीं है। यहां सिर्फ सड़क से लोग आवाजाही करते हैं, जिसकी हालत भी काफी खराब है।

पूर्वी तिमोर