किन लोगों को नहीं पीना चाहिए सौंफ का पानी 

सौंफ के बीज का पानी एलर्जी की वजह बन सकता है, कुछ लोगों को सौंफ के बीज से एलर्जी रहती है। अगर सौंफ के बीज का पानी का सेवन करने के बाद खुजली,दाने या सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगती है,तो तुरंत बंद कर दें।

एलर्जी

सौंफ के बीज में ऐसे केमिकल होते हैं, जिनका एस्ट्रोजन जैसा असर हो सकता है। जबकि सौंफ को ज्यादातर लोगों के लिए सेफ माना जाता है। खाने में सौंफ को शामिल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह कर लें।

हार्मोन पर असर 

सौंफ के बीज में एनेथोल नाम का एक केमिकल होता है, जो खून को पतला करता है। अगर किसी को ब्लीडिंग डिसऑर्डर है या उससे जुड़ी दवाएं खा रहे हैं, तो सौंफ के बीज का पानी पीने से पहले अपने हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की सलाह जरूर लें।

ब्लड क्लॉटिंग 

आमतौर पर सौंफ के बीज प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेफ माने जाते हैं, लेकिन इनका सेवन कम करना चाहिए। ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को अपनी डाइट में सौंफ के बीज के पानी को शामिल करने से पहले डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए।

प्रेग्नेंसी,ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं 

आपको अगर लो ब्‍लड शुगर की परेशानी है,तो सौंफ का पानी पीने से बचें। क्योंकि सौंफ में ऐसे तत्व मिलते हैं, जिससे ब्लड शुगर कम हो सकता है और परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है।

लो ब्‍लड शुगर

इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

Disclaimer