ई-सिम कार्ड क्या है और इसे कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
eSIM कार्ड का इस्तेमाल चुनिंदा फोन में किया जा सकता है।
ज्यादातर आईफोन यूजर्स के बीच ई-सिम कार्ड चर्चित है।
iOS12.1 से ऊपर वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले फोन eSIM कार्ड को सपोर्ट करते हैं।
आपके पास जियो का eSIM कार्ड है तो आप इसे आसानी सेएक्टिवेट कर सकते हैं।
जियो ई सिम कार्ड को एक्टिव करने के लिए 199 पर SMS करें।
इसके बाद आपके पास 19 अंक का eSIM नंबर आएगा।
इस eSIM नंबर को SIMCHG के साथ 199 पर SMS कर दें।
करीब 2 घंटे के बाद एक मैसेज फिर से आएगा।
इसके मैसेज के मुताबिक 183 पर 1 नंबर सेंड करके कंफर्म करें।
कंफर्म के लिए ऑटोमेटिक कॉल में 19 डिजिट का eSIM नंबर एंटर करें।
इसके बाद प्रोफाइल कॉन्फिगर करके डेटा प्लान चुनना होगा।