Prerna Joshi
फोन का इस्तेमाल करना है और इसमें कॉलिंग के साथ इंटरनेट भी चाहिए तो सिम कार्ड का होना जरूरी है। आजकल e-SIM चर्चा में है, जो धीरे-धीरे फिजिकल सिम कार्ड की जगह ले रही है। जानें कैसे एक्टिव करें e-SIM?
आप अपने मौजूदा सिम कार्ड को ई-सिम में आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर आपके पास जियो का नंबर है तो उससे Jio: GetESIM मैसेज लिखकर 199 नंबर पर भेज दें।
इसके बाद सेटिंग में जाकर अपना IMEI और EID नंबर सर्च कर लें। आगे के प्रोसेस के लिए आपके पास गाइड के साथ एक SMS आएगा।
आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक QR कोड आएगा। इसके अलावा, अगर आप ईमेल आईडी बदलना चाहते हैं तो माय जियो ऐप पर जाकर अपना ईमेल एड्रेस अपडेट और वेरीफाई कर सकते हैं।
इसके बाद QR कोड को स्कैन करें और काम आराम से हो जाएगा। इसी प्रोसेस से आप एयरटेल और वीआई के सिम कार्ड को भी ई-सिम में कन्वर्ट कर सकते हैं।
फिजिकल सिम की तुलना में ई-सिम को काफी बेहतर ऑप्शन माना जाता है। इस समय मार्केट में आने वाले कई सारे स्मार्टफोन में कंपनियों द्वारा ई-सिम इस्तेमाल करने की सुविधा दी जा रही है।
ई-सिम के कई फायदे हैं लेकिन इसका खास फीचर यह है कि ई-सिम वाले फोन को चोरी होने पर आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।