छठ महापर्व 17 नवंबर 2023 से शुरु हो गया है यह खासकर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
सूर्य को अर्घ्य
छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से शुरू होता है और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हुए इसका समापन होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप छठ व्रत करने जा रही हैं, तो कुछ सावधानी आपको बरतनी होगी वरना आपकी सेहत खराब हो सकती है।
छठ पूजा में निर्जला रहकर व्रत किया जाता है, इस दौरान पानी पीना वर्जित होता है, इसलिए जो व्रती होती हैं वह ज्यादा देर धूप में न रहें, वरना डिहाइड्रेशन हो सकता है।
कहा जाता है कि व्रत के दौरान ठंडक के लिए बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही बर्फ का टुकड़ा लेकर गर्दन, दोनों आंखें और चेहरे पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आराम मिलता है।
छठ व्रत करने से पहले आपको अच्छे से तैयारी कर लेना चाहिए, जिससे आपके शरीर में पानी की कमी न हो, जिससे आपके शरीर में एनर्जी बनी रहे।