धनतेरस पर क्यों खरीदा जाता है नमक, जानें दरिद्रता दूर करने के 5 सरल उपाय

हिदूं पंचांग के अनुसार, धनतेरस दिवाली के 2 दिन पहले पड़ता है। इस साल 10 नवंबर 2023 को धनतेरस पड़ है। इस दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। तो आइए उन उपायों के बारे में जानते हैं।

कब है धनतेरस

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन एक नमक का पैकेट खरीदकर भोजन में इस्तेमाल करने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। साथ ही धन में वृद्धि होती है।

धनतेरस के दिन खरीदारी

धनतेरस के दिन खरीदारी

मान्यता है कि जिस परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, या क्लेश बढ़ रहा है, तो धनतेरस के दिन थोड़ा नमक में पानी डालकर पूरे घर में पोछा लगाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जाएं खत्म हो जाती है।

नमक के उपाय

नमक के उपाय

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के कोने में एक छोटी शीशे की कटोरी में नमक रखकर उत्तर, पूर्व दिशा में रखें। मान्यता है ऐसा करने से धन-दौलत की कमी नहीं होती है।

धन-दौलत की कमी दूर होती है

इसके साथ ही ये भी मान्यता है कि कटोरी में नमक डालकर किसी कमरे में रख देने से आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।

आर्थिक स्थिति में सुधार

आर्थिक स्थिति में सुधार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस बच्चे को बुरी नजर लग गया है, उसे धनतेरस के दिन नमक वाले पानी से स्नान कराएं। ऐसा करने से बुरी नजर से बचा रहेगा। इसके साथ ही स्वस्थ भी रहेगा।

बुरी नजर से बचाव

बुरी नजर से बचाव

जो जातक कारोबार में नुकसान झेल रहा है, तो वह हाथ में थोड़ा सा नमक लेकर अपने सिर पर तीन बार वार कर फेंक दें। मान्यता है कि ऐसा करने से कारोबार में खूब उन्नति होने लगेगी।

कारोबार में  उन्नति

कारोबार में  उन्नति