एक चपरासी ने कैसे खड़ी की 10 करोड़ की कंपनी

Ashutosh Ojha

बड़ा मुकाम हासिल किया

आज हम आपके एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिसकी कहानी आपकी उदास जिंदगी में पॉजीटिविटी ला देगी। चपरासी जैसे छोटे से काम से जिंदगी की शुरुआत कर इस शख्स ने आज बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

दो कंपनियों के मालिक

हम बात कर रहे हैं छोटू शर्मा की जो कुछ साल पहले तक एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में चपरासी थे और आज 10 करोड़ रुपये की दो कंपनियों के मालिक हैं।

लोगों को रोजगार दिया

हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से चंडीगढ़ आए छोटू शर्मा ने अपनी लाइफ तो बदली ही, अपनी कंपनियों में 150 से अधिक लोगों को रोजगार भी दिया है।

चंडीगढ़ आए

बीए करने के बाद छोटू नौकरी की तलाश में चंडीगढ़ आए। यहां उन्होंने Aptech Computer Center में चपरासी की नौकरी शुरू की।

पढ़ाई जारी रखी

नौकरी के दौरान उन्होंने कंप्यूटर की पढ़ाई जारी रखी। इसी बीच छोटू ने माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सॉफ्टेवयर डेवलेपर के कोर्स में विशेषज्ञता हासिल कर ली।

खुद का कंप्यूटर सेंटर

छोटू शर्मा का इरादा कुछ बड़ा करने का था। कुछ पूंजी इकट्ठी की और खुद का कंप्यूटर सेंटर शुरू किया जो काफी सक्सेस रहा।

CS Infotech Institute

उन्होंने साल 2007 में चंडीगढ़ में 'CS Infotech Institute' शुरू किया, जिसमें पढ़कर हजारों की संख्या में बच्चे अपना भविष्य बना रहे हैं।

CS Soft Solution 

2009 में मोहाली में 'CS Soft Solution' नामक कंपनी शुरू की। यह कंपनी सॉफ्टवेयर से जुड़ी हर प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराती है।