सूजन से लेकर लिवर की हेल्थ के लिए फायदेमंद "काली हल्दी"

सूजन से लेकर लिवर की हेल्थ के लिए फायदेमंद "काली हल्दी"

शरीर की सूजन कम करे 

काली हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जिससे शरीर की कोई भी सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके गुण सूजन के अलावा गठिया, इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज को कम करने में हेल्प कर सकते हैं।

इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार 

इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार 

काली हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करने के अलावा शरीर में कोई संक्रमण और अन्य बीमारियों से बचाव भी करती है।

पाचन में सुधार करता है 

काली हल्दी पाचन से जुड़े एंजाइम्स को स्टिमुलेट करती है और स्वस्थ पाचन को बढ़ावा देती है। इसके अलावा गैस और अपच जैसी परेशानियों को कम करती है।

लिवर को बनाए हेल्दी 

काली हल्दी शरीर में डिटॉक्सिफकेशन करके लिवर में गंदगी को साफ करती है और लिवर सेल्स को बनाने में मदद करती है।

ब्रेन हेल्थ में सुधार करना 

काली हल्दी में मौजूद करक्यूमिन दिमाग की सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है। यह मेमोरी तेज करने के साथ-साथ अल्जाइमर की बीमारी के खतरे को कम करने में मदद कर सकती है।

दिल की सेहत 

काली हल्दी खाने में इस्तेमाल करने से दिल की सेहत पर अच्छा प्रभाव करती है। ये आपके खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर को नॉर्मल करके आर्टरीज में प्लाक को रोकती है, जिससे हार्ट अटैक का जोखिम कम रहता है।

कैंसर सेल्स को रोकने में कारगर 

काली हल्दी में मौजूद करक्यूमिन कैंसर के सेल्स को रोकती है। यह कई तरह के कैंसर की रोकथाम और उपचार करने में फायदेमंद हो सकती है।

त्वचा के लिए फायदेमंद

काली हल्दी कोई भी घाव भरने में मदद करती है। जिससे फेस पर होने वाले मुंहासे और एक्जिमा जैसी कई स्किन से जुड़ी समस्याओं में सुधार होता है।

Disclaimer

इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।