बिग बॉस के घर में ये कंटेस्टेंट्स लाए हैं सनसनी

बिग बॉस 17 शुरू हो चुका है और शुरुआत से ही घर में झगड़े देखने को मिल रहे हैं।

झगड़े

झगड़े

बिग बॉस के घर में हर सीजन में झगड़े होते रहते हैं। जी हां, यह संभव नहीं है कि बिग बॉस सीजन  लव अफेयर्स और झगड़ों के बिना पूरा होता हो। जिसके चलते घर से बाहर निकलने के बाद भी सेलिब्रिटीज के बीच मनमुटाव जारी रहा।

लव अफेयर्स और झगड़ों

आइए बात करते हैं बिग बॉस सीजन के अब तक के सबसे विवादित झगड़ों के बारे में।

सबसे विवादित

सबसे विवादित

बिग बॉस के चौथे सीजन में श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा की लड़ाई ने भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी. इन दोनों के बीच झगड़ा लगभग पूरे सीजन चला। दरअसल, झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई में श्वेता तिवारी का हाथ जख्मी हो गया.

श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा की लड़ाई

इन दोनों हसीनाओं की लड़ाई ने बिग बॉस 14 में भी खूब चर्चा में रही थीं. दोनों के बीच घर से जुड़े मुद्दों पर झगड़े और बहस तो होती ही थी, लेकिन निजी स्तर पर भी दोनों के बीच मतभेद थे, जिसमें रुबिन के पति अभिनव भी शामिल थे।

रुबीना दिलैक और कविता कौशिक की लड़ाई

बिग बॉस 13 में शुरुआती कुछ हफ्तों से ही इनकी दोस्ती नजर आ रही थी. वहीं, जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा, उनके बीच झगड़े और बहस बढ़ गई। लड़ाई के दौरान दोनों कई बार एक-दूसरे के माता-पिता तक भी पहुंच थे जिसके चलते सलमान खान ने क्लास  भी लगाई.

सिध्दार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की लड़ाई

बिग बॉस के सातवें सीजन में दोनों के बीच काफी विवाद देखने को मिला था. लड़ाई मारपीट तक पहुंच गई और वीकेंड का वार में सलमान खान ने दोनों को जमकर फटकार लगाई. शो के दौरान कुशाल को गुस्से में घर से भागने की कोशिश करते हुए भी देखा गया था.

कुशाल टंडन और एंडी  की लड़ाई