भाई दूज की थाली में जरूर रखें खास चीज, जानें इस दिन क्या न करें

भाई दूज शुभ मुहूर्त

भाई दूज शुभ मुहूर्त

भाई दूज का पावन पर्व इस साल 14 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन टीका लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।

पूजा की थाली कैसी हो?

पूजा की थाली कैसी हो?

भाई दूज की पूजा थाली में सिंदूर, फूल, चावल, चांदी का सिक्का, पान के पत्ते, सूखा नारियल, फूल की पत्तियां, कलावा, मिठाई और फल आदी जरूर रखें।

वस्त्र

इसके साथ ही पूजा थाली के लिए एक कपड़ा भी लेना है। इस कपड़े को थाली पर बिछाएं और पूजन सामग्री रखकर पूजा करें।

आपस में लड़ाई न करें

भाई दूज के दिन भाई-बहन को आपस में झगड़ना नहीं चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिलता है।

झूठ न बोलें

झूठ न बोलें

शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, भाई दूज के दिन झूठ न बोलें। इस दिन आपस में भी झूठ बोलना पाप के समान माना गया है। 

उपहार का न करें अपमान

उपहार का न करें अपमान

भाई दूज के दिन बहनों को भाई के द्वारा दिए गए उपहार का अपमान नहीं करना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

काले कपड़े न पहने

काले कपड़े न पहने

भाई दूज के दिन काला वस्त्र नहीं पहनना चाहिए। दरअसल काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है।

भोजन करके न लगाएं टीका

भोजन करके न लगाएं टीका

भाई दूज के दिन बहनों को भाई के माथे पर टीका लगाए बिना भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए। इस दिन भाई-बहन को तिलक के बाद साथ में बैठकर भोजन करना शुभ है।

तिलक लगाने की सही दिशा

तिलक लगाने की सही दिशा

वास्तु नियम के मुताबिक, भाई दूज के दिन तिलक सही दिशा में भी बैठकर लगाना चाहिए। ऐसे में बहने पूरब की ओर मुंह करके बैठें और भाई उत्तर की तरफ मुंह करके बैठें।