5 AI Chatbots जो घंटों का काम कर देंगे मिनटों में 

साल 2023 की तरह 2024 भी AI टेक्नोलॉजी से भरपूर होने वाला है।

इस महीने तो, सैमसंग भी अपने लेटेस्ट फोन को AI पावर के साथ पेश करने वाला है।

वहीं आज हम आपके लिए 5 ऐसे AI Chatbots की लिस्ट लाए हैं जो घंटों का काम मिनटों में कर देंगे।

OpenAI ChatGPT जब भी AI Chatbots की बात आती है तो ChatGPT आज भी सबसे ऊपर बना हुआ है।

Bing ChatGPT यह चैटबॉट चैटजीपीटी टेक्नोलॉजी का यूज करता है लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें कुछ बदलाव करके इसे पेश किया है।

Gemini Google ने बार्ड के साथ AI सेगमेंट में एंट्री ली और अब इसमें जेमिनी भी शामिल है। जो ChatGPT की तरह काम करता है।

xAI Grok एलन मस्क का xAI Grok भी काफी शानदार है। हालांकि इसके लिए आपको  X Premium+ सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

DALL-E 3 DALL-E 3 एक और OpenAI प्रोडक्ट है जो AI का यूज करके टेक्स्ट-टू-इमेज बना सकता है।