Bathroom में भूलकर भी  न करें ये 8 गलती

Ashutosh Ojha

बाथरूम में गंदा पानी न छोड़ें

बाथरूम में साबुन का गंदा पानी छोड़ देना वास्‍तु में गलत माना गया है, ऐसा करने से राहु और केतु आपसे नाराज हो सकते हैं और धन का नुकसान  हो सकता है।

बाथरूम के नल से पानी टपकना

बाथरूम में खराब नल या नल से पानी टपकना वास्तु में धन हानि का  कारण बताया गया है।

बाथरूम में टूटे बाल 

ज्यादातर महिलाए नहाने के बाद अक्सर अपने टूटे हुए बाल बाथरूम में ही छोड़ देती हैं। ऐसा करने से शनिदेव और मंगल नाराज होते हैं जिससे घर में नकारात्‍मकता बढ़ती है। 

बाथरूम में अंधेरा

इस बात का खास ध्यान रखें कि बाथरूम में अंधेरा ना रहे, वास्‍तु के अनुसार ऐसा करने से जीवन में नेगेटिविटी आ सकती है।

बाथरूम में खाली बाल्‍टी ना छोड़ें 

बाथरूम में भूलकर भी खाली बाल्‍टी ना छोड़ें या तो बाल्टी  को उल्‍टा रख दें या बाल्‍टी को भरकर रखे , वरना आपकी यह आदत आपको कंगाल बना सकती है।

बाथरूम में गीले कपड़े ना छोड़ें 

नहाने के बाद बाथरूम में भूलकर भी गीले कपड़े बाथरूम ना छोड़ें। ऐसा करने से सूर्यदेव नाराज हो जाते हैं।

नहाने के बाद कपड़े धोना

वास्‍तु के अनुसार नहाने के बाद गंदे कपड़े धोने से शरीर अपवित्र होता है।  

बाथरूम में टूटा हुआ शीशा

वास्‍तु के अनुसार बाथरूम में टूटे हुए शीशे का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से आपके घर में कंगाली आ सकती है।