70400 रुपये में मिलती है Bajaj की यह स्टाइलिश बाइक

9 कलर बजाज की यह 115 cc बाइक है, जो 9 कलर ऑप्शन में आती है। 

LED DRL बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फ्रोक के साथ LED DRL दिए गए हैं। 

70 की माइलेज Bajaj Platina 110 की कीमत 70400 रुपये एक्स शोरूम है। यह 70 kmpl की माइलेज देती है। 

स्पीड के साथ सेफ्टी बाइक 8.4 bhp पर 7000 rpm देती है। इसमें डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ऑप्शन मिलते हैं। 

धाकड़ इंजन बाइक में 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट होती है, इसका इंजन जल्दी से हीट नहीं होता। 

हाई कैपेसिटी यह 5 स्पीड ट्रांसमिशन बाइक है इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।